मोतिहारी, जुलाई 30 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता । बरसात का मौसम शुरू होते ही केला के बाग के लिए पौधों का वितरण शुरू कर दिया गया है। जिला उद्यान विभाग के द्वारा चयनित किसानों के डोर टू डोर तक वाहन से केला के पौधों की आपूर्ति शुरू की गई है। इसके अलावा विभाग की नर्सरी पिपराकोठी स्थित प्रोजेनी बाग से पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस बार टिशू कल्चर जी 9 प्रभेद के अलावा चीनिया मालभोग केला के पौधों का वितरण किया जा रहा है। अब तक किसानों के बीच करीब 25 हजार केला के पौधों का वितरण किया जा चुका है। जिले में 200 हेक्टेयर में केला के बाग लगाने का लक्ष्य : जिला उद्यान विभाग के द्वारा जिले में इस वर्ष 200 हेक्टेयर में केला के बाग लगाने का लक्ष्य है। प्रति हेक्टेयर 3086 केला के पौधे लगाने के लिए विभागीय स्तर पर निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्द...