मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। वर्तमान स्थिति को देखते हुए गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने विकास भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की है। इस बैठक में सरकारी चिकित्सकों के साथ प्राइवेट चिकित्सक भी मौजूद रहे। डीएम ने विभिन्न बिन्दुओं पर चिकित्सकों को जानकारी दी है। वहीं सीएमओ से कई बिन्दुओं पर डाटा मांगा है। डीएम उमेश मिश्रा ने विकास भवन के सभागार में बैठक की है। डीएम ने सीएमओ से विभिन्न बिन्दुओं पर डाटा देने के निर्देश दिए है। डीएम ने सीएमओ से पूछा है कि जनपद में कितने अस्पताल है। इनमें कितना स्टाफ है। वहीं अस्पतालों में कितने बैंड है। डीएम ने विभिन्न बिन्दुओं पर शीघ्र जानकारी देने के सीएमओ को निर्देश दिए है। डीएम ने प्राइवेट डाक्टरों के साथ भी विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता की है। उनसे भी जानकारी ली है। बैठक में एसएसपी संजय वर्मा, ...