खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि कालाजार उन्मूलन एवं बचाव के लिए जिले में आगामी 21 जुलाई से चिन्हित छह प्रखंडों में सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव किया जाना है .इस विषय की जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने गुरुवार को बताया की कालाजार बीमारी एक घातक रोग है जो बालू मक्खी के काटने से फैलता है और लीशमैनिया परजीवी के कारण होता है। यह एक गंभीर बीमारी है जो यकृत, तिल्ली और अस्थि मज्जा को प्रभावित करती है और, यदि इसका इलाज न किया जाए, तो यह घातक भी हो सकती है. इसलिए इस से बचाव के लिए प्रभावित ग्रामों में घर के अंदर, कमरों, गोशालाओं में छिड़काव अवश्य कराएं तथा इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। क्यूंकि इसके प्रति जन- जागरूकता बहुत ही जरूरी है। वही जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार श्री बबलू कुमार स...