पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में कालाजार रोग की खोज और उपचार के लिए लगातार अभियान चल रहा है। कालाजार खोज कार्यक्रम के अर्न्तगत जिले के अंदर कालाजार के 14 रोगी की संख्या हो गई है। इन दिनों जलालगढ़ के मिश्रीनगर और बायसी के अलावा बनमनखी समेत अन्य जगहों पर कालाजार के रोगी मिलने के बाद विभाग की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग और निरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस बावत वीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया कि राज्य टीम की तरफ से आए एक पदाधिकारी ने पिछले दो दिनों से जिले के बनमनखी और जलालगढ़ के मिश्रीनगर क्षेत्र में कालाजार प्रभावित गांव पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है। यहां रोगी के परिजनों से बातचित की। टीम ने बनमनखी में रोगी के आसपास के घरों के लोगों का सर्विलांस कार्यक्रम भी चलाया। रविनन्दन सिंह ने बताया कि चुंकि अभी तक वीएल ...