पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में कालाजार के मामले में अभी तक कुल 18 रोगी की पहचान हुई है। इन रोगियों में 13 नए रोगी मिले हैं जबकि पांच पुराने रोगी हैं। इन नए रोगी में सबसे अधिक रोगी केनगर में मिले हैं। यहां प्राप्त आंकड़े में केनगर क्षेत्र में पांच भीएल यानी नए रोगी हैं। जबकि अन्य क्षेत्र में एक दो की संख्या में रोगी हैं। विभागीय जानकारी में 13 भीएल रोगी में पूर्णिया पूर्व में दो, डगरुआ में एक, अमौर में एक, जलालगढ़ में दो, केनगर में पांच और रुपौली में एक रोगी की पहचान हुई है। जबकि पुराने पांच रोगी यानी पीकेडीएल रोगी में बायसी में एक, श्रीनगर में एक, पूर्णिया पूर्व में एक, बीकोठी में एक, रुपौली में एक रोगी शामिल है। हालांकि इन सभी रोगी के बीच दवा चलने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। ....रोगी की सख्ंया सामने...