लखीसराय, सितम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कालाजार बीमारी उन्मूलन के लिए जिले में चल रहे सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव कार्य मंगलवार को सम्पन्न हो गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पधिकारी सह डीएस डॉ राकेश कुमार बताया की कालाजार मुक्त जिला बनाने के लिए हमसब हर स्तर पर प्रयासरत हैं। समुदाय को भी इस सार्थक प्रयास में साथ निभाना जरुरी है। उन्होंने बताया की कालाजार बालू मख्खी के काटने से होता है। बालू मख्खी प्रायः नमी वाली जगहों पर पनपता है। इसलिए अपने घर के अंदर एवं बाहर नमी न होने दें साथ ही साफ -सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। इस बात का भी ध्यान रखें की अगर घर का दीवार मिट्टी का बना है तो उसमें जो दरार आ जाती है, उसे भरकर रखें। क्योंकि अक्सर देखा जाता है इन दरारों में नमी आ जाती है एवं मच्छर पनपने लगते हैं। घर में सोने के समय मच्छरदानी...