हजारीबाग, जनवरी 9 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है। इसके तहत जिले में कार्यरत 50 एएनएम को इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वे आसानी से गांव-गांव तक पहुंच सकेंगी और जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। जिला प्रशासन का मानना है कि दुर्गम और दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बड़ी चुनौती आवागमन की है। कई गांव ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने में स्वास्थ्यकर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमार मरीजों तक समय पर पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। स्कूटी मिलने से नर्सों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वे अधिक संख्या में गांवों का नि...