कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कुशीनगर। निज संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिये डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में 2 सुपर, 6 जोनल व 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। तहसीलवार और पुलिस चौकीवार मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं। डीएम महेंद्र सिंह तंवार ने तहसील क्षेत्र कसया, हाटा व तमकुहीराज के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम वैभव मिश्रा को नामित किया है तथा तहसील क्षेत्र पडरौना, खड्डा व कप्तानगंज के लिये सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम न्यायिक प्रेम कुमार राय को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा संबंधित तहसील के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 38 अधिकारियों को नामित किया गया है, जिसके अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार...