अररिया, नवम्बर 15 -- अररिया, संवाददाता राज्य में महागठबंधन और कांग्रेस की जो भी हालत हो लेकिन संपन्न विधानसभा चुनाव में जिले में 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। कांग्रेस ने अररिया और फारबिसगंज से अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे। अररिया से आबिद उर रहमान और फारबिसगंज से मनोज विश्वास कांग्रेस प्रत्याशी थे और दोनों ही चुनाव जीतने में सफल रहे। जबकि भाजपा ने तीन में से दो पर जीत दर्ज की। राजद ने तीन में से एक सीट जीता और जदयू दोनों सीटें हार गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...