संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरगनर, निज संवाददाता। रात भर बदली छाई रही और भोर में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। धीमी गति से सही, लेकिन दिन में नौ बजे तक बारिश होती रही। इसकी वजह से लोगों को सुबह में काम काज निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं धनघटा के लोहरैया क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। पूरे जिले में बारिश का असर रहा। कहीं तेज तो कहीं धीमी गति से बारिश होती रही। इससे किसानों के चेहरे खिल गए। जिले में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हुआ है। पिछले चार दिनों से बूंदाबादी हो रही है। बुधवार को भोर से बारिश शुरू हो गई थी। सुबह नौ बजे के बाद बारिश तो बंद हो गई, लेकिन बदली छाई रही। दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन उसमें किसी प्रकार की गर्माहट नहीं रही। दिन में दो बजे के बाद आसमान में घने बादल छा गए। इस दौरा...