गया, अगस्त 31 -- जिले में इन दिनों खाद की किल्लत गहराती जा रही है। कहीं दुकानों से खाद पूरी तरह गायब है तो कहीं यह ब्लैक मार्केट में ऊंचे दामों पर बिक रही है। आमस, परैया, फतेहपुर, बोधगया, मानपुर सहित अन्य प्रखंड में पिछले पखवाड़े से खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान खाद के जदोजहद में परेशान हैं। फतेहपुर और परैया में दुकानदार किसानों को निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेच रहे हैं। अच्छी बारिश के कारण इस बार धान की फसल लहलहा रही है। लेकिन समय पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। खेतों में यूरिया और डीएपी खाद डालने की जरूरत है, ताकि फसल की बढ़वार बनी रहे। किसान बताते हैं कि उन्हें कई-कई दिनों से खाद के लिए दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिले के किसान प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय पर खाद उपलब्ध न...