बिजनौर, अक्टूबर 29 -- इससे पहले की कसौंदी (पेमाड़) की फली खाकर कोई मासूम बच्चा काल के गाल में समा जाए, किसान नेता दिगम्बर सिंह सीडीओ पूर्ण बोरा से मिले और स्कूलों के रास्तों से लेकर गांव में तैयार हो रही मौत की फली को नष्ट कराने की मांग की। सीडीओ ने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत में इस पेड़ को उखड़ वाकर नष्ट कराया जाएगा ताकि कोई बच्चा कसौंदी की फली का सेवन न कर सकें। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि गांव और स्कूलों के रास्तों व खेत खलिहानों में कसौंदी का पेड़ तैयार हो जाता है और उस पर आने वाली फलियों को बच्चे नासमझी में खा लेते हैं। कसौंदी की फली का सेवन करने से बच्चों की जान तक चली जाती है। दिगम्बर सिंह ने कहा कि पिछले सालों में काफी बच्चे कसौंदी की फली खाकर काल के गाल में समा चुके हैं। सैकड़ों बच्चों की इस फली को...