हापुड़, जुलाई 20 -- जिले में कल यानी सोमवार से शहर से लेकर देहात तक जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। काफी मशक्कत के बाद डीएम ने शनिवार को सर्किल रेट की अंतिम सूची पर अपनी मुहर लगा दी है। जनपद की तीनों तहसीलों में सबसे ज्यादा धौलाना तहसील में 15 से 30 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाए गए है। यहां शहरी क्षेत्र में 15 से 30 और देहात में 15 से 20 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाया गया है। हापुड़ तहसील में 10 से 20 और गढ़मुक्तेश्वर में 5 से 10 फीसदी ही सर्किल रेट बढा दिया गया है। सर्किल रेट बढ़ने से आवासीय ही नही, ब्लकि व्यवसायिक और कृषि योग्य भूमि भी महंगी होगी। जिले में वर्ष-2017 में सर्किल रेट बढ़ाया गया था, तब से लेकर आजतक सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए। लेकिन अब जनपद में 21 जुलाई से सर्किल रेट बढ़ जाएगा। डीएम ने सर्किल रेट की अंतिम सूची पर अपनी मुहर लगी दी है। इसमें हापुड़ तहसील ...