बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- जिले में कल चलेगा कृमिमुक्ति दिवस अभियान 1 से 19 साल के 16 लाख लोगों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल दवा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिलाभर में मंगलवार को कृमिमुक्ति दिवस अभियान चलेगा। इसके तहत जिला के 1 साल से 19 साल तक के लगभग 16 लाख लोगों को एलबेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। इसमें दो हजार 380 आशाकर्मियों के साथ ही सीभी आंगनवाड़ी सेविकाओं और शिक्षकों को भी लगाया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर ही दवाएं खिलायी जाएंगी। इसमें गंभीर बीमारी से जुझ रहे रोगी, गर्भवती महिला और एक साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा नहीं खिलायी जाएगी। उन्होंने 19 साल तक के लोगों से यह दवा खाने की अपील की है। जो लोग किसी कारणवश उस दिन दवा नहीं खा सकेंगे, उनके लिए 19 सितंबर को मॉप अप राउंड...