बागेश्वर, मई 9 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिले में कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अवकाश नहीं लेगा। अपरिहार्य परिस्थिति में अवकाश लेने से पहले उनसे अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। अवकाश अनुरोश पर गंभीरता से आंकलन करने के बाद ही अधिकारी अवकाश स्वीकृत करें। अन्यता की स्थतित में प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...