मधुबनी, नवम्बर 16 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में करीब 25000 हेक्टेयर भू-भाग में इसबार रबी की फसल नहीं हो सकेगी। इन खेतों में अभी भी काफी जलजमाव है। आलम यह है कि अधिक पानी रहने की वजह से धनकटनी करने में भी परेशानी हो रही है। मजदूर धान काटने से हिचक रहे हैं। हथिया नक्षत्र में भारी बारिश के बाद खेतों में अभी भी जल जमाव है। जलजमाव की वजह से किसानों की काफी परेशानी बढ़ गई है। एक तो धान की फसल प्रभावित हुई अब इन खेतों में रबी की फसल की बुआई भी नहीं हो सकेगी। किसानों को इसबार बेमौसम अधिक बारिश ने कमर तोड़कर रख दी है। किसान गौरीशंकर तिवारी, कपिल यादव, नरसिंह मुखिया, राम कृपाल यादव आदि ने बताया कि खासकर चौर इलाके की स्थिति काफी खराब है। उन क्षेत्रों में धान की फसल पानी की वजह से गिर जाने के कारण कटनी भी नहीं होगी। खेत में ही धान का अंकुरण हो गय...