बिजनौर, जुलाई 17 -- जिले की जमीनों के सर्किल रेट करीब 15 फीसदी बढ़ गए हैं, हालांकि पिछले वर्ष की बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए हाइवे, स्टेट हाइवे व जनपदीय रोड के किनारे की जमीनों के रेट पर असर नहीं पड़ा है। बुधवार को प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची तहसीलों में चस्पा करने के साथ ही एनआईसी पर भी अपलोड की गई हैं। 22 तक मांगी आपत्तियां, तीन दिन तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। गौरतलब है, कि हर तहसील से मांगी गई रिपोर्ट के आधार पर बीते करीब दो महीने से जिले की जमीनों के नए सर्किल रेट तैयार किए जाने की मशक्कत चल रही थी। एआईजी स्टाम्प आशुतोष जोशी के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है। बुधवार को सभी तहसीलों के साथ ही एनआईसी बिजनौर पर भी रेट लिस्ट अपलोड कर दी गई है, ताकि अ...