सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में पहले की अपेक्षा एंबुलेंस गाड़ियों की संख्या और कम हो गयी हैं। गाड़ियों की संख्या कम होने से कई मरीजों को समय से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार इन दिनों कुल 45 एंबुलेंसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 20 लाइफ सपोर्ट एडवांस, 24 बेसिक और एक मर्चुरी वैन शामिल हैं। बताया गया कि एंबुलेंस की कमी के कारण कई बार हालात बिगड़ जाते हैं और मरीजों को ससमय इलाज दिलाने व एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए दूसरे प्रखंडों से एंबुलेंस मंगवाए जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ विभाग द्वारा तय लक्ष्य भी एंबुलेंस पूरे नहीं कर पा रहे हैं। जिले में संचालित प्रति एंबुलेंस को औसतन छह मरीजों को सेवा देनी है लेकिन यह संख्या पूरी नहीं हो पा रही है। पहले 51 एंबुलेंसों का किया जाता था संचा...