सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले में राजस्व वसूली को लेकर बिजली कंपनी सख्त हो गई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने स्थिति को गंभीर बताते हुए पूरे प्रमंडल में विशेष राजस्व संग्रहण अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। टीम क्षेत्रवार दौरा कर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट देंगी। अभियान की निगरानी के लिए चार नोडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यपालक अभियंता ने कम राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुसार कार्यालय अधीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सीवान शहरी, आईटी मैनेजर पंकज कुमार सिंह को सीवान ग्रामीण, लेखा पदाधिकारी रजनीश मोहन को मैरवा और प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार को रघुनाथपुर अवर प्रमंडल का नोडल पदाधिकारी बना...