औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- औरंगाबाद जिले में तापमान तेजी से गिरा है और सोमवार को भीषण ठंड पड़ी। तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया और लोगों को कंपकंपी महसूस हुई। रविवार की रात से कोहरा गिरना शुरू हुआ था और सोमवार को बिल्कुल भी धूप नहीं निकली। सुबह में कोहरा गिरा और पूरे दिन बादल छाए रहे। इसके कारण कनकनी बढ़ी रही और लोग परेशान रहे। वर्तमान में जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान आठवीं कक्षा तक के संचालन पर रोक लगाई गई है। भीषण ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इधर कई निजी विद्यालयों ने बढ़ती हुई ठंड और नववर्ष को लेकर अपने विद्यालय में छुट्टी कर दी है। कई विद्यालयों को 4 जनवरी के बाद खोला जाएगा। लगातार पड़ रही भीषण ठंड से आम दिनचर्या प्रभावित हुई है। बस स्टैंड से लेकर चौक तक पर लोगों की...