मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। इंटरमीडिएट परीक्षा के अयोजन और इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रतिनियुक्ति सभी स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें प्रथम पाली दिन के 9.30 से 12.45 अपराहन तक एवम द्वितीय पाली 2बजे अपराहन से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व यानी 9 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं द्वितीय प...