बगहा, दिसम्बर 7 -- बेतिया, हिंदुस्तान टीम महादलित, दलित, अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग अक्षरांचल योजना के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता की महा परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। जिसमें 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष की नव साक्षर महिलाएं शामिल हुई। पिछले वर्ष या परीक्षा नहीं हुई थी इस कारण दोनों वर्ष को मिलाकर 31266 नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल होना था। जिले के हर प्रखंड में परीक्षा का आयोजन किया गया। जहां अधिकारियों ने जाकर निरीक्षण किया। बगहा में करीब 24 केंद्र बनाये गये थे। जहां 3041 साक्षर महिलाओं ने भाग लिया। कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार एम दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि असाक्षरों महिलाओं को साक्षर बनाने के उद्देश्य आयोजित परीक्षा में 3041 महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शां...