नोएडा, जून 7 -- नोएडा, संवाददाता। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर जिले की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। नोएडा में सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद में सुबह छह बजे पहली और 7:15 बजे दूसरी नमाज अता की गई, जिसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी गई। नोएडा, दादरी, जेवर, भंगेल, निठारी, सूरजपुर और दनकौर समेत जिले भर की मस्जिदों में बकरीद की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अता की गई। पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही त्योहार को लेकर व्यापक तैयारी की थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मस्जिदों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नमाजियों को ईद की बधाई दी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ईदगाहों और मस्जिदों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग...