गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- गाजियाबाद। जिले में 23 केंद्रों पर रविवार को कड़ी निगरानी के बीच राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (सीडीएस)और नौसेना अकादमी (एनडीए) की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया। सीडीएस की पहली पाली में 60.14, दूसरी पाली में 59.73 और तीसरी पाली में 57.22 फीसदी उपस्थिति रही। जबकि एनडीए परीक्षा की पहली पाली में 74.77 फीसदी और दूसरी पाली में 74.40 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से किया गया। परीक्षा के लिए 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हुई, जिसमें कुल 3417 में से 2055 ने परीक्षा दी और 1362 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर 12.30 बजे से 2.30 के बीच आयोजित दूसरी पाली कुल 3417 में से 2041 ने परीक्षा दी और 1376 ने परीक्षा नहीं दी। ज...