खगडि़या, सितम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता खगड़िया जिला सात नदियों से घिरा हुआ है। लगभग सभी प्रखंडों के कुछ न कुछ आबादी नदी के कटाव की समस्या झेल रही है। आलम यह है कि विभिन्न नदियों के कटाव के कारण कई गांव नक्सा पर से खत्म हो चुके हैं। इन कटाव पीड़ित गांवों के लोग विस्थापित होकर कहीं अन्य जगहों पर आशियाना बना चुके हैं। विधानसभा चुनाव आने वाला है ऐसे में कटाव पीड़ितों के बीच उनके समस्याओं का समाधान स्थायी हो। यह मांगें लोग कर रहे हैं। जिले में गंगा के जलस्तर के कमी के साथ ही कटाव की रफ्तार तेज हो गई है। जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बरखंडी टोला समेत विभिन्न जगहों पर कटाव हो रहा है। इसके लिए लोगों ने मांग की कि कटाव निरोधी कार्य कराते हुए सरकार विभाग द्वारा पहल करते हुए रिंग बांध का निर्माण कराया जाए। इसके बाद ही लोगों की स...