जहानाबाद, जनवरी 30 -- वाहनों के कागजातों के साथ-साथ हेलमेट की हुई जांच बिना कागजात और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया काको ,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच कर कुल एक लाख सोलह हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। अभियान के तहत मुख्य रूप से दोपहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहन के कागजात, चालक का लाइसेंस और हेलमेट की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया गया।वाहन जांच को देखकर कई बाइक सवार अलग-अलग रास्तों से निकलते नजर आए, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। बिना कागजात और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।इस संबंध में काको थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बत...