उरई, जून 4 -- उरई। संवाददाता। जिले की सारी सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत करने की तैयारी शुरू हो गइ है। इसके लिए विभाग को कुल 30 कंप्यूटर प्राप्त हो चुके हैं और डाटा फीडिंग का काम जारी है। जल्दी ही समितियों में इंटरनेट की व्यवस्था की जाएगी और चरणबद्व तरीके से काम किया जाएगा। इससे न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि कामकाज भी सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगे। जिले में कुल 66 सहकारी समितियां हैं। इनके माध्यम से किसानों को खाद की बिक्री एवं ऋण का वितरण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन अभी तक कंप्यूटराइजेशन न होने से पुराने ढर्रे पर काम चल रहा था इससे कर्मचारियों को भी काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब शासन द्वारा सभी समितियों के कंप्यूटरीकृत करने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में कुल 30 समितियों में कंप्यूटर एवं इंटरनेट की ...