बांका, मई 4 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में आम जन के गुम व खोये हुए बेशकीमती मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मुस्कान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत यहां ऑपरेशन मुस्कान चलाकर गुम व खोये हुए मोबाइल की बारामदी कर उसे उसके वास्तविक धारकों के सुपुर्द किया जा रहा है। इसके लिए यहां एक डेडिकेटेड (विशेष) टीम तैयार की गई है। इस विशेष टीम ने ऑपरेशन अभियान चलाकर गुम व खोये हुए 17 मोबाइल फोन बरामद किये। जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रूपये है। इसमें दो पुलिस कर्मियों के मोबाइल भी शामिल हैं। जिसे एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने वास्तविक धारकों को सौंप दिये। यहां एसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान को मुकाम मिल रहा है। इससे पूर्व भी ऑपरेशन मुस्कान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों के गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उसके हवाले किया गया। जिससे उनके ...