बांका, सितम्बर 13 -- बांका, निज प्रतिनिध। जिले में इस साल रिकार्ड 4.5 लाख एमटी धान का उत्पादन हुआ था। जिसको देखते हुए सरकार की ओर से जिले को किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1 लाख 65 हजार 555 एमटी धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया था। इसके लिए सहकारिता विभाग की ओर से 175 सहकारी समितियों को किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसमें 168 पैक्स एवं 7 व्यापार मंडल शामिल थे। इन सहकारी समितियों ने किसानों से एमएसपी पर लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 59 हजार एमटी धान की खरीद की। जो लक्ष्य का 98.07 प्रतिशत है। यहां सहकारिता विभाग को 30 जून तक ही किसानों से एमएसपी पर खरीद किए गए धान के समतुल्य 1 लाख 9 हजार 112 एमटी फोर्टिफाइड सीएमआर (चावल) राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने थे। लेकिन सहकारिता विभाग की ओर निर्धारित समय पर इस ल...