जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका पहला चरण 22 सितंबर को ही पूरा होने जा रहा है। इसके मद्देनजर शनिवार को टाउन हॉल में पांच विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें उन्हें विस्तार से यह बताया गया कि अगले दो दिन में किस तरह कागजी प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी है। पहले चरण की रिपोर्ट को लेकर सभी बीएलओ को विस्तार से बताया गया कि उन्हें किन आंकड़ों पर काम करना है। उन्हें 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान करना है। पुरानी सूची में जो नाम नहीं हैं, उनकी संख्या का विवरण इस प्रारूप में भरना है। ऐसे मतदाताओं को अब बहुत सारे कागजात जमा करने होंगे, तभी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। बीएलओ...