औरैया, दिसम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। एसआईआर के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जिले में तलाश तेज कर दी गई है। विशेष रूप से उन लोगों की खोजबीन की जा रही है, जो जिले में अवैध रूप से रह रहे हैं और मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। एसपी अभिषेक भारती ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि उनके क्षेत्र में कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस मुख्यालय को दी जाए। इसके लिए प्रत्येक थाने में विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो संदिग्धों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान का मकसद उन व्यक्तियों को पकड़ना है जो जिले में अवैध रूप से निवास कर रहे हैं। पुलिस की टीमें लगातार गोपनीय निगरानी और प...