औरंगाबाद, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने दीप जला कर किया। इसके साथ ही बिहार राज्य गीत के सामूहिक गायन हुआ। डीएम ने कहा कि औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2279 मतदान केंद्र हैं। 22 जनवरी तक निर्वाचक सूची में कुल 18 लाख 32 हजार 749 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें से नौ लाख 69 हजार 789 पुरुष मतदाता, आठ लाख 62 हजार 931 महिला मतदाता सहित 29 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें 42041 युवा मतदाता वहीं 9678 वरिष्ठ नागरिक तथा 19639 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों के अथक प्रय...