गया, अक्टूबर 8 -- जिले में एफएसटी और एसएसटी हुए एक्टिव, हो रही जांच डीएम ने चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ की बैठक रोजाना जब्त किए गए सामानों की सूची डीएम को उपलब्ध करानी है - समीक्षा गया जी, प्रधान संवाददाता जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एक्टिव हो गए हैं। एफएसटी के साथ पुलिस बल उपलब्ध करा दिए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों जैसे डोभी चेकपोस्ट, विभिन्न प्रकार के नाका, टोल क्षेत्र, संवेदनशील क्षेत्र, चौक चौराहों पर एफएसटी जांच करेगी। यह पूरा अभियान प्रवाभी तरीके से कराएं। साथ ही हर दिन की जब्ती सूची डीएम को उपलब्ध कराएं। बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर ने यह निर्देश दिया। डीएम चुनाव को लेकर बनाए गए विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अनुश्रवण, परिवहन सिंगल विंडो...