मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी। जिले की दस विधानसभा सीटों पर हुए मतगणना के परिणाम ने जिले की राजनीतिक दिशा स्पष्ट कर दी है। एनडीए ने कुल 49 प्रतिशत वोट हासिल कर अधिकांश क्षेत्रों में अपनी बढ़त बरकरार रखी, जबकि महागठबंधन 37 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वोट आंकड़ों से साबित होता है कि एनडीए ने संगठन, स्थानीय समीकरण और निरंतर जनसंपर्क का लाभ उठाते हुए कई सीटों पर मजबूत पकड़ बनाई। वहीं महागठबंधन ने बिस्फी में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुनौती पेश की, लेकिन शेष सीटों पर अंतर कम नहीं कर सका। कुल मिलाकर जिले का जनादेश एनडीए के पक्ष में लहर दिखा। झंझारपुर में सबसे अधिक प्रतिशत एनडीए को मिला मत जिले की दस विधानसभा सीटों पर मिले वोट प्रतिशत ने स्पष्ट कर दिया कि मतदाताओं की पसंद किस ओर झुकी रही। हरलाखी में एनडीए ने 46.61% वोट के साथ बढ़त बनाई, जब...