मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 23 लाख 82 हजार 280 मतदाताओं ने वोट डाला था। इसमें से 48.54 फीसदी वोट एनडीए और 37.58 फीसदी वोट महागठबंधन को मिले हैं। एनडीए के चार प्रमुख दलों ने जिले में सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि महागठबंधन के तीन दलों ने 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। एनडीए को कुल 11 लाख 56 हजार 569 और महागठबंधन को 8 लाख 95 हजार 398 वोट मिले हैं। एनडीए में भाजपा ने औराई, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बरुराज और साहेबगंज में कुल पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे। पांचों विस क्षेत्र में भाजपा को 5 लाख 15 हजार 574 मत मिले। यह इन पांचों विस में हुए कुल मतदान का 48.96% है। इसी तरह, जदयू ने गायघाट, मीनापुर, सकरा और कांटी में अपने प्रत्याशी उतारे। इन चारों विस के कुल मतदान का 49.58% वोट जदयू को...