मधुबनी, अक्टूबर 18 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले सभी 10 विधानसभा से शनिवार को एनडीए, महागठबंधन व अन्य पार्टियों को मिलाकर कुल 33 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे भरे। मधुबनी से राजद के समीर कुमार महासेठ, बिस्फी से भाजपा से हरिभूषण ठाकुर बचौल, बाबूबरही से जदयू की मीना कामत और लौकहा से राजद से भारत भूषण मंडल ने अपना नामांकन कराया। ये सभी जीते हुए विधायक रहे हैं। इसके अलावा मधुबनी विधानसभा से रालोसपा से माधव आनंद, भाजपा से मनोज चौधरी, मिथिलेश पासवान और प्रविन्द्र सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन कराया। बिस्फी विस में राजद से आसिफ अहमद और निर्दलीय ब्रजमोहन ठाकुर ने अपना नामांकन कराया। बेनीपट्टी में जनशक्ति जनता दल से अवध किशोर झा, जनसुराज से परवेज आलम, भाजपा से बागी डॉ. बी मृणाल ने निर्दलीय अपना नामांकन कराया। फुलपरास से जनसुराज के जलेन्द्...