बेगुसराय, मार्च 19 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले के सात प्रखंडों में कैंप लगाकर एचआईवी की जांच होगी। चिंहित हॉट स्पॉट जगहों पर 25 मार्च तक यह अभियान चलेगा। इसकी सफलता को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में समेकित स्वास्थ्य जांच टीम रथ को रवाना किया गया। सीएम डॉ अशोक कुमार, डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह, एड्स विभाग के जिला प्रभारी पर्यवेक्षक संतोष कुमार संत ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया। पहले दिन दौना व टेंकर प्वाइंट आईओसीएल के समीप जांच शिविर लगाया गया। इसमें 372 लोगों की जांच की गयी। जांच के दौरान एक व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव पाये गये। चिह्नित पॉजिटिव मरीज का इलाज शुरू कर दी गयी। सीएस ने कहा कि एचआईवी मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। एचआईवी से बचने के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से आमजनों...