बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- जिले के किसानों को आलू की फसल रास आ रही है। मौजूदा सत्र में 9500 हेक्टेयर से अधिक पर आलू का रकबा है। गत वर्ष करीब 9400 हेक्टेयर पर आलू का रकबा था। पिछले पांच सालों की बात करें तो जिले में करीब एक हजार से अधिक पर आलू का रकबा बढ़ा है। किसान धीरे-धीरे आलू की फसल को लगा रहे हैं। गन्ने के बाद आलू की फसल लगाई जाती है तो किसानों ने आलू का रकबा भी बढ़ाया है। कोल्ड स्टोरों से किसानों का आलू पूरा निकल चुका है और मरम्मत कार्य तेजी से च ल रहा है। जिले में धान, गन्ना व आलू की प्रमुख फसलें हैं। सबसे ज्यादा खुर्जा, दानपुर, पहासू, अनूपशहर व क्षेत्र और जहांगीराबाद क्षेत्र में आलू लगाया जाता है। यहां का आलू दूसरे क्षेत्रों में जा रहा है। किसानों ने इस बार सबसे ज्यादा आलू का रकबा बढ़ाया है। उद्यान विभाग के अनुसार जिले की सातों तहसीलों...