मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रेंज स्तर पर इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई के स्थानांतरण से जिले में एक हजार से अधिक महत्वपूर्ण केसों के आईओ बदल जाएगे। जिले से 102 एसआई, 12 एएसआई ओर 10 इंस्पेक्टर का स्थानांतरण हुआ है। इन 124 पुलिस अधिकारियों के पास एक हजार से अधिक नए व पुराने केस हैं। जिला को छोड़ने से पहले स्थानांतरित अधिकारियों को सभी कांडों की केस डायरी अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है। जिस केस में कार्रवाई लंबित है उसमें कार्रवाई पूरी करनी है। जेल भेजे गए आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल कर देनी है। इसकी मॉनिटरिंग डीएसपी और इंस्पेक्टर को करने के लिए कहा गया है। अहियापुर, सदर और नगर थाना के प्रत्येक दारोगा व जमादार के जिम्मे सौ से डेढ़ सौ केस की जांच है। इसी तरह ग्रामीण इलाके के थानों में पदास्थापित दारोगा व जमादार के जिम्म...