नोएडा, जून 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिले में एक साल में 50 से अधिक बेड वाले 20 प्रतिशत अस्पताल बढ़ गए। वहीं इससे कम बेड वाले अस्पतालों की संख्या कम हुई है। कई बड़े समूहों ने भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चिकित्सकीय संस्थान की शुरुआत की है। इस साल अभी भी पंजीकरण जारी है। लिहाजा अस्पतालों की संख्या बढ़ सकती है। जिले में मई महीने तक 50 बेड से अधिक वाले 69 अस्पतालों का पंजीकरण हो चुका है, जो पिछले साल तक 54 थे। इन 15 नए अस्पतालों में दो बड़े समूह के अस्पताल शामिल हैं। दोनों अस्पतालों में ही बेड की संख्या 700 है। बाकी नए अस्पताल और नर्सिंग होम में बेड की संख्या 50 से 200 के बीच है। नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में छोटे नर्सिंग होम और अस्पताल अधिक शुरू हुए हैं। 50 से कम बेड वाले अस्पतालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम ह...