मधुबनी, अक्टूबर 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता। एसीएस को शिक्षक संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जिले के शिक्षा विभाग हरकत में आया है। शुक्रवार को इसके लिए डीईओ अक्षय कुमार पांडेय को सख्त निर्देश जारी करना पड़ा। इन्होंने बतौर डीपीओ स्थापना पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विद्यालयों के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण कार्य पूरा करें। जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 की कंडिका 8.1 एवं 8.3 तथा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना के पत्रांक 281 दिनांक 23 जनवरी 2025 के आलोक में विशिष्ट शिक्षकों को पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ देने का प्रावधान है। इस संबंध में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, पटना के ज्ञापां...