सीवान, अप्रैल 8 -- फ़ोटो कैप्शन धान की अपेक्षा गेहूं खरीदारी में पैक्सों की कम दिख रही दिलचस्पी चयनित पैक्सों व व्यापर मंडल को खरीदारी के लिए को-ऑपरेटिव बैंक ने दिया सीसी लिमिट पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर व्यापार मंडल को खरीदारी के लिए किया गया चयनित ग्राफिक्स 24 सौ 25 रुपया प्रति क्विंटल की दर से करना हैं खरीदारी 97 पैक्स व 8 व्यापर मंडल का किया गया चयन 01 अप्रैल से गेहूं खरीदारी की हो रही खरीदारी, 20.355 एमटी ही हुई खरीद सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए गेहूं खरीदारी एक अप्रैल से शुरू हो गई। बीते एक सप्ताह में अब तक मात्र 20.355 एमटी ही गेहूं खरीद हो पाई है। इस रफ्तार से जिले में गेहूं की खरीदारी अधिकतम होने की संभावना कम दिख रही है। इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारि...