साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार यानी आरटीई मानक के अनुरूप शिक्षक नहीं हैं। कम शिक्षक रहने से विद्यार्थियों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित होता है। विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की कमी का हाल यह है कि जिला में अभी करीब 523 स्कूल एकल शिक्षक वाले हैं। स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे संचालित है। ऐसे में उन स्कूलों का सारा काम मसलन, शिक्षण, विभिन्न प्रकार के विभागीय कार्य, डाटा व आंकड़ा अपलोड व रिकार्ड करना, एमडीएम संचालन, विभागीय बैठक आदि कैसे संपादित करते होंगे यह सोचनीय है। विभाग ने कुछ माह पहले निर्देश जारी किया था कि जिन स्कूलों में अधिक शिक्षक हैं वहां के शिक्षकों को एकल शिक्षक स्कूलों में भेजा जाय। इससे की वहां की कोई व्यवस्था ठप ना हो और बेवजह स्कूल बंद न हो। इस पत्र के बाद जिला शिक्षा विभाग ने ...