कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। जिले में एक लाख 64 हजार 444 मतदाता डुप्लीकेट हैं। इनका सत्यापन कराया जा रहा है। अभी तक मात्र 15 हजार 131 मतदाताओं का ही सत्यापन हो सका है। जिला मजिस्ट्रेट ने समीक्षा की तो स्थिति देख नाराज हो गए। डीएम ने 24 नवंबर तक हर हाल में शत-प्रतिशत सत्यापन कराने का फरमान जारी किया है। इससे खलबली मची है। पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चालू हो गया है। इसी दौरान पता चला कि जिले में संभावित एक लाख 64 हजार 444 मतदाता डुप्लीकेट हैं। ऐसे मतदाताओं का सत्यापन का कार्य शुरू करा दिया गया है। हिदायत दी गई थी कि सत्यापन का कार्य तेजी से किया जाए, जिससे विलंब न होने पाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सत्यापन कार्य में प्रग...