अररिया, नवम्बर 26 -- अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में इस बार एक लाख 32 हजार 455 हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई होगी। कृषि विभाग की ओर से लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। विगत वर्षों की भांति इस बार भी सबसे अधिक रकवा में मक्का की खेती होगी। जिले में इस वर्ष एक लाख दो हजार 512 हेक्टेयर में मक्का फसल का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद 24 हजार 197 हेक्टेयर में गेंहू की खेती होगी। जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक, 248.600 हेक्टेयर में मूंगफली, 581.415 में चना, 175.739 हेक्टेयर में खेसारी, 1255.142 हेक्टेयर में 1255.142 हेक्टेयर में मसूर, 1420.985 हेक्टेयर में राई सरसों, 286 हेक्टेयर में राजमा, 4.750 हेक्टेयर में गन्ना, 33 हेक्टेयर में सूर्यमुखी, 280 हेक्टेयर में तीसी, 2.600 हेक्टेयर में उरद, 44.750 हेक्टेयर में मूंग, 139.457 हेक्टेयर में बार्ली, 4...