भदोही, मई 2 -- भदोही, संवाददाता। एक मई को विश्व मजदूर दिवस मनाया गया। जिनको लेकर यह आयोजन होता है, उनमें से अधिकांश को तो पता ही नहीं, इतना ही नहीं, बहुतों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी नहीं है। गुरुवार को 'हिन्दुस्तान की टीम ने भदोही शहर के मर्यादपट्टी लेबर मंडी की 11 बजे दिन पड़ताल की, जहां पर श्रमिकों ने अपने दर्द को बयां किया। शहर के मेन रोड मर्यादपट्टी भरत चौराहे पर जिले की सबसे बड़ी लेबर मंडी सजती है। यहां पर दुर्गागंज, सुरियावां, ज्ञानपुर, गोपीगंज, मिर्जापुर व जौनपुर से बड़ी तादात में श्रमिक काम की उम्मीद में आते हैं। गुरुवार को भी करीब दो सौ मजदूर पहुंचे थे, जिनमें से सौ से अधिक को काम मिला बाकि मायूस होकर घर लौटे। श्रमिक रमेश कुमार ने पूछने पर कहा कि ई मई दिवस का होत है साहब, इतना ही नहीं, सरकारी योजनाओं की भी जानकारी न ह...