प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ उतरे भले ही समय हो गया हो, लेकिन अब तक एक लाख से अधिक गाटों पर इसका असर है। जिले में खेती की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जब डिजिटल क्रॉप सर्वे हुआ तो इसकी जानकारी हुई। अब तक की आई रिपोर्ट में टीम को एक लाख 982 गाटे ऐसे पाए हैं, जिस पर लिखा गया है कि यहां सर्वे योग्य स्थिति नहीं है जबकि 16982 गाटे ऐसे हैं, जिनकी चकबंदी ही गलत हुई है। तहसीलों में इस वक्त डिजिटल क्रॉप सर्वे चल रहा है। सदर तहसल की बात की जाए तो यहां 115 गांव के 45822 गाटों का सर्वे करना है। जिसमें एक गांव में कुल 11059 सर्वे नहीं हो पा रहा है जबकि 86 गांवों में 28611 गाटों का सर्वे पूरा हो चुका है। बारा तहसील में 195 गांवों में कुल 67452 गाटों का सर्वे होना है। जबकि 20 गांवों में 6613 गांव का सर्वे नहीं हो पा रहा है औ...