नवादा, नवम्बर 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। अब तक जिले में नगदी समेत 01 करोड़ 10 लाख 94 हजार 247 रुपये के सामान जब्त किये जा चुके हैं। इनमें नगदी के अलावा शराब, हथियार, कारतूस, मादक पदार्थ व गाड़ियां शामिल हैं। इसी कड़ी में की जा रही कार्रवाई के दौरान गुरुवार को जिला पुलिस द्वारा 01 लाख 10 हजार के सामान जब्त किये गये। इनमें 90 हजार की शराब व 20 हजार की गाड़ी शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता के 06 अक्टूबर से लागू होने के साथ ही जिले की सीमाओं पर पहरा सख्त कर दिया गया है। जिले की सीमा से लगी अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाओं पर बनाये गये 44 चेकपोस्टों पर सिविल प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों की रोस्टरवार 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है। साथ ही सभी चेकपोस्टों को आधुनिक उपकरणों...