जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर।जिले के एसएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर रविवार देर रात फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार, इस अभियान में एक ही रात में 50 से अधिक वारंटियों को दबोचने में सफलता मिली। सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे और उनके खिलाफ विभिन्न मामलों में न्यायालय से वारंट जारी था। एसएसपी के आदेश पर सभी डीएसपी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे, जबकि सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पूरे अभियान की निगरानी की।सोनारी और बागबेड़ा थाना पुलिस ने छह-छह वारंटियों को पकड़ा। वहीं, मानगो, बर्मामाइंस, साकची और सीतारामडेरा थाना क्षेत्रों में भी कई वारंटियो...