पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिलेभर में एक मई से गन्ना सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गन्ना विकास विभाग और चीनी मिलों के कर्मचारी सर्वे कार्य में प्रतिभाग करेंगे। सर्वे कार्य 30 जून तक किया जाएगा। गन्ना किसानों से खेत पर उपस्थित होकर सर्वे कराने की अपील की गई। बरखेड़ा चीनी मिल परिसर में गन्ना सर्वेक्षण के लिए संयुक्त दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गन्ना विकास परिषद बरखेड़ा, चीनी मिल बरखेड़ा के गन्ना पर्यवेक्षक, गन्ना समिति बीसलपुर, पीलीभीत के कर्मचारी, चीनी मिल बरखेड़ा के अधिकारी शामिल हुए। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने गन्ना सर्वे नीति जारी कर दी है। सर्वे नीति के अनुसार, एक मई से 30 जून के बीच गन्ना सर्वे पूरा किया जाना है। संपूर्ण गन्ना सर्वे जीपीएस से किया ...